भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र की ओर देश में कहीं भी कर्फ्यू या लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। लेकिन ज्यादातर राज्य सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगा रखी हैं।
वहीं,कोरोना की दूसरी लहर की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 17 मई से सात के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इस लॉकडाउन अवधि के दौरान दूध ले जाने वाले वाहनों, एम्बुलेंस और दवा की दुकानों को छूट होगी।