सिलीगुड़ी, 3 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक अशोक भट्टाचार्य ने कोरोना स्थिति में पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है।आज उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। नगर निगम की ओर से बैठक में कई निर्णय लिए गए है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमणों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है। इस मामले में सिलीगुड़ी शहर भी पीछे नहीं है।वर्तमान में हर दिन औसतन 70 लोग संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमण की संख्या में बढ़ने के बावजूद भी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है।
यदि इस पर जल्द से जल्द से अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी शहर में संक्रमण भयानक रूप ले लेगा।अशोक भट्टाचार्य ने ने कहा कि अब से संक्रमित के घर के सामने ‘DO’S AND DON’TS’ के बोर्ड लगाये जायेंगे ताकि लोग सतर्क हो सके। उन्होंने कोरोना संक्रमित लोगों के हित में आम लोगों से दिवाली में पटाखे नहीं फोड़ने की आवेदन की है।