सिलीगुड़ी, 26 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना परिस्थिति में जान जोखिम में डालकर काम करने के बावजूद वेतन बार-बार कम हो जा रहा है। ऐसे ही आरोप एक प्रसिद्ध फूड होम डिलीवरी संस्था के कर्मियों ने लगायी है।
इसी के प्रतिवाद में होम डिलीवरी संस्था के कर्मियों ने आज सेवक रोड पर विरोध प्रदर्शन किया।कर्मचारियों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद उनका वेतन कम हो गया है। फिर भी कंपनी ने उनके इंसेंटिव को कम करने का फैसला लिया है। वहीं, इस परिस्थिति में काम करने के लिए कंपनी द्वारा उन्हें मास्क, सैनिटाइजर समेत किसी भी चीज़ की मदद नहीं की जा रही है।
यदि इंसेंटिव कम कर दिया गया तो उनका परिवार समस्या में पड़ जायेगा। इसलिए उन लोगों का कहना है कि उनके इंसेंटिव को कम न किया जाये। उन्होंने कहना है कि जब तक कंपनी उनकी मांग पुरी नहीं करती उनका आंदोलन चलता रहेगा।