सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। पिछले 24 घंटों में दार्जिलिंग जिले में कोरोना मामलों की संख्या 197 है।
इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम के कुछ वार्डों में 114, दार्जिलिंग नगर पालिका में 07, सुकना में 06, कर्सियांग नगर पालिका में 01, मिरीक में 03, बिजनबाड़ी में 02, सुखियापोखरी में 04, माटीगाड़ा में 44, नक्सलबाड़ी में 15, फांसीदेवा में 01 लोग कोरोना संक्रमित हुए है।
दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों को मिलाकर सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में 128 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।