सिलीगुड़ी, 25 नवंबर (नि.सं.)। कोरोना के बीच ऑनलाइन के माध्यम से 12 वें अक्षय कुमार इंटरनेशनल इनविटेशनल ऑनलाइन काटा टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है।बताया गया है कि सिलीगुड़ी के 12 प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं।
यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से होने जा रहा है।कोरोना स्थिति के कारण इस साल ऑनलाइन के माध्यम से प्रतियोगिता संपन्न होगी। पश्चिम बंगाल से कुल 28 प्रतियोगी भाग लेंगे।बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के कुल 12 लोग भाग लेंगे।