अलीपुरद्वार, 28 मई (नि.सं.)। कोरोना महामारी के बीच अब अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने भूटान को अपनी चपेट में ले लिया है। अलीपुरद्वार जिला प्रशासन की ओर से भूटान के सीमावर्ती शहर जयगांव और उसके आसपास के लोगों को सतर्क किया गया।
आज अलीपुरद्वार के प्रशासनिक भवन डुआर्स कन्या में अलीपुरद्वार के जिलाशासक ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जयगांव विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी भूषण शेर्पा ने कहा कि इस महीने की 25 तारीख को भूटानी सरकार द्वारा अलीपुरद्वार के जिलाशासक को अफ्रीकन स्वाइन फीवर के बारे में जानकारी दी गयी थी।
इसी के मद्देनजर जिलाशासक ने जयगांव विकास प्राधिकरण को भी आगाह किया। इसके बाद जयगांव और आसपास के क्षेत्रों में सूअर के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर कोई सूअर का मांस बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अफ्रीकन स्वाइन फीवर को फैलने से रोकने के लिए कल से सीमावर्ती शहर जयगांव और उसके आसपास के सूअरों को टीका लगाया जाएगा।