खोरीबाड़ी, 26 मार्च (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल तृणमूल शिक्षक संगठन के सिलीगुड़ी शिक्षा जिला की तरफ से शिक्षकों ने यह निर्णय लिया है कि वह अपना एक दिन का वेतन राज्य सरकार के राहत कोष में देंगे।
इसी क्रम में बहुत से शिक्षकों ने ऑन लाइन के माध्यम से सरकार के फंड में ट्रांसफर करना शुरू भी कर दिया। खोरीबाड़ी सर्किल के सचिव अंबुज कुमार राय ने बताया कि मुसीबत की इस घड़ी में हमारा संगठन सरकार के साथ है। आने वाले दिनों में जो शिक्षक ऑन लाइन के माध्यम से ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं वे लोग बैंक में जाकर सरकार के राहत कोष में पैसा जमा कर के आयेंगे।