सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)। लॉकडाउन के बाद अब शुरू हुए अनलॉक में शहर के जनजीवन फिर से सामान्य रूप में लौट रहा है।आनलाॅक में बाजारों व सड़कों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि, जागरूकता को अनदेखा कर कई लोग बिना मास्क के घूमते दिख रहे है।
लाॅकडाउन के दौरान शहर में कोरोना संक्रमितों की जो संख्या थी, वो संख्या अनलाॅक के दौरान और ज्यादा बढ़ रही है। एक ओर डॉक्टरों का कहना है कि अभी कोरोना के बिना लक्षणों वालों मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन लोगों से संक्रमण फैल सकता है।
दूसरी ओर, निर्देशों को न मान कर कई लोग नाक के नीचे मास्क लटका कर सड़कों पर घूम रहे है। इतना ही नहीं कई लोग तो बिना मास्क के ही सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है। पूरे शहर में जहां रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है। वहां लोग कितने जागरूक है उस पर अब सवाल उठने लगे है।
रास्ते पर यदि किसी राहगीरों से पूछा जाए तो जवाब मिलता है ‘मास्क पहनने का कोई लाभ नहीं। कोई कहता है कि मास्क पहनने से गर्मी लगती है, तो कोई कहता है कि मास्क पहनना भूल गये। इससे अनदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कितने जागरुक है।