सिलीगुड़ी,11 मई (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर ने इस बार भी ईद की खुशियां छीन ली हैं। आंशिक लॉकडाउन चलते शहर में त्योहारों की रौनक गुम हो गई है। रमजान में गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा है। बाजारों से चहल-पहल भी गायब है। अब ईद सामने है और आंशिक लॉकडाउन 31 मई तक है। इससे बाजार पर भी असर पड़ा है।
कोरोना के कारण पिछले साल भी यही तस्वीर सिलीगुड़ी में देखी गई थी। ईद सामने है। ईद के लिये हाशमी चौक पर व्यवसायियों ने अपना दुकान लगा कर रखे है। लेकिन दुकानों पर खास भीड़ नहीं नजर आई। एक व्यवसायी समसूद आलम ने कहा कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी एक ही तस्वीर देखी जा रही है। उम्मीद थी कि इस साल व्यवसा मेें मुनाफा होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
दूसरी ओर, एक अन्य व्यवसायी शकिल अहमद ने कहा कि व्यवसा के लिए लाई गई सभी सामग्रियां नष्ट हो रही है। व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा है। वे कम कीमतों पर सामान बेचना चाहते हैं, लेकिन खरीदार दुकान पर नहीं आ रहे हैं बहुत सारी चीजें बर्बाद भी हो रही हैं।