राजगंज, 20 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना के कारण अष्टमी स्नान मेला को बंद कर दिया गया हैै। इस साल राजगंज के आमबाड़ी में अष्टमी स्नान मेला 55 वर्ष है। स्थानीय गंगापूजा कमिटी की ओर से हर साल आमबाड़ी अंचल मोड़ करतोया नदी में सात दिवसीय उक्त मेला का आयोजन किया जाता है।
हालांकि, इस साल अष्टमी स्नान का आयोजन किया गया है,लेकिन मेले का आयोजन नहीं किया गया है। कमिटी की ओर से बबलू राय ने कहा कि हर साल अष्टमी स्नान व मेला में आठ लाख से अधिक लोग इकट्ठा होते हैं। पिछले साल लाॅकडाउन के कारण किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था।
इस वर्ष भी कोरोना के नियमों को मान कर केवल अष्टमी स्नान का आयोजन किया गया है। सिलीगुड़ी के शांतिनगर के एक दशनार्थी ने कहा कि वे हर साल यहां आते है। बहुत सारे दशनार्थी आते थे। लेकिन इस साल कोरोन के कारएा लोगों की भीड़ नहीं है।