राजगंज, 27 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना के कारण सीमा से लोगों की आवाजाही फिर से बंद कर दी गयी। इसके चलते फूलबाड़ी सीमा की विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्र चिंतित है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा को दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया है।
26 अप्रैल से 9 मई तक फूलबाड़ी सीमा से लोगों की आवाजाही बंद रहेगी, लेकिन इस दौरान माल का आयात और निर्यात जारी रहेगा। फूलबाड़ी सीमा से आवाजाही बंद होने के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्र, फूलबाड़ी सीमा पर निर्भर अन्य व्यवसायी, टोटो और छोटे यात्रीवाही वाहन चालकों और मालिकों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। मुद्रा विनिमय केंद्रों के मालिकों ने कहा कि फूलबाड़ी सीमा पर 22 विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्र हैं।
कोरोना के कारण पिछले 14 महीनों से दुकानें बंद हैं। पहले हर दिन दोनों देशों से कम से कम 500 लोग आवाजाही करते थे। पिछले साल मार्च के बाद से यह यातायात ठप हो गई है। इस स्थिति में फिर से दो सप्ताह के लिए आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है। इससे मुद्रा विनिमय केंद्रों को बंद कर दिया गया है। इसके चलते मुद्रा विनिमय केंद्रों के मालिक और कर्मचारी समस्या में पड़ गये है।