कोरोना के मरीजों के लिए रेलवे के पास तैयार है 300 कोच की ट्रेन

सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। देश भर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ते ही जा रहा है। साथ ही बेड की इस समय कई स्थानों पर किल्लत चल रही है। इस लिये कोरोना मरीजों को ध्यान में रखते हुए कोविड कोच तैयार किए गए हैं। रेलवे की तरफ से ट्रेन के कमरों को कोविड कोच के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने फिलहाल 300 कोविड कोच बनाए हैं। जिन्हें विभिन्न डिवीजनों में रखा गया है।


कोविड कोचों में कोरोना मरीजों के लिये ऑक्सीजन और अन्य सभी प्रकार के उपचार की व्यवस्था की गयी है। 300 कोच में से 40 कोच कटिहार और सिलीगुड़ी में रखे गए हैं। अलीपुरद्वार में 22 कोच रखे गए हैं।रंगिया डिवीजन के विभिन्न स्थानों में 52 कोच, लामडिंग डिवीजन में 131 कोच और तिनसुकिया डिवीजन में 54 कोच हैं। कोच में मरीजों के लिए कूलर और जूटमैट भी हैं।

अगर राज्य चाहें तो ये कोविड कोचों को उनके पास भेजे जाएंगे।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुभानन चंद ने कहा कि हमारे पास 300 कोच तैयार कर के रखा गया है। इस संबंध में एक चिट्ठी राज्य सरकार को भी भेजा गया है। अगर उन्हें बडों की जरूरत पड़ती है तो हम कोचों को निर्धारित स्थानों पर भेज देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *