सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर इस कदर बेकाबू हो चुकी है। सिलीगुड़ी में भी प्रतिदिन कई लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है। इस परिस्थिति में आम लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठन सड़कों पर उतर चुके हैं।
वहीं, आज स्टूडेंट सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी की ओर से महाबीरस्थान 1 नंबर रेलगेट स्थित सब्जी बाजार संलग्न इलाके में जागरूकता अभियान चलाया गया। आज संगठन के सदस्यों ने पीपीई को पढ़कर कोरोना के प्रति आम लोेगा को जागरूक किया। इसके अलावा जिनके पास मास्क नहीं थे उन्हें निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किये गये।