सिलीगुड़ी, 20 अप्रैल (नि.सं.)। विधान मार्केट व्यवसायी समिति ने विधान मार्केट के व्यवसायी और खरीदारों को कोरोना के प्रति जागरूक करने लिये एक बार फिर से अभियान शुरू किया है। हर दिन शहर में कोरोना संक्रमणों की खबरें आ रही हैं। जिसके कारण हर कोई चिंतित है।
बहुत से लोग रोजाना विधान मार्केट में आते हैं। इसीलिए व्यवसायी समिति नेे बिना मास्क के खरीदारों को कुछ नहीं बेचने का फैसला किया है। बाजार में आने वाले हर किसी को मास्क का इस्तेमाल करना होगा। बताया गया है कि विधान मार्केट को फिलहाल बंद नहीं किया जा रहा है।