कोरोना की बिगड़ती हालत को लेकर अशोक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी नगर निगम इलाका और माटीगाड़ा ब्लॉक में कोविड-19 की स्थिति बिगड़ती जा रही है।कोरोना के कारण मरीजों की मौत हो रही है। आज सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र भेजकर इस बारे में जानकारी दी है।


अशोक भट्टाचार्य ने पत्र में कहा है कि दुर्गापूजा के बाद सिलीगुड़ी के कई वार्ड के को-ऑर्डिनेटर कोरोना से संग्रमित हुए है। कोरोना नेगेटिव होने बाद भी एक रोगी बीमार हो गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।

कोविड अस्पतालों में चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों और ऑक्सीजन की कमी है।उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पर ध्यान देने के लिये कहा है। इसके अलावा अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि वह इस स्थिति में समस्या को हल करने के लिए भी सहयोग करेंगे।


उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग जिलाशासक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में 68 और रविवार को 59 लोग कोरोना से संक्रमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibom 726Onwincasibom girişcasibomholiganbetbets10onwin girişcasibomJOJO BETgrandpashabetbahsegel girişonwincasino sitelericasibomcasibomcasibom