सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया हैं। इस नंबर पर कॉल कर मरीज एवं उनके परिवार हर प्रकार की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया ने कहा कि कोरोना की फैलाव को देखते हुए एक कंट्रोल रूम बनाया गया हैं। यह कंट्रोल रूम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक अपनी सेवा देगी। इस कंट्रोल रूम में दो हेल्पलाइन नंबर (8016277748, 9883206017) हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर कोरोना संक्रमित मरीज और उनके परिवार कॉल करके हर संभव सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
जिसमें टेस्टिंग से लेकर दवाई तक की सहायता शामिल हैं। वहीं, अगर किसी परिवार को किसी तरीके की कोई सामान चाहिए तो वह भी पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से हुई मौत के बाद मरीज के परिजन डेथ सर्टिफिकेट से जुडी जानकारियां भी यहां प्राप्त कर सकते हैं। जबकि डेथ सर्टिफिकेट सिलीगुड़ी नगर निगम में सुबह 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक दिए जायेंगे।