सिलीगुड़ी, 15 जून (नि.सं.)। कोरोना के कारण इस साल सिलीगुड़ी के सड़कों पर इस्कॉन मंदिर का रथ नहीं दिखेगा। वहीं, इस्कॉन मंदिर के अंदर ही सामाजिक दूरी बनाकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी नामकृष्ण दास ने दी है।
उन्होंने कहा कि 23 जून को रथयात्रा है। उस दिन इस्कॉन मंदिर के अंदर रथ रहेगा। रथ में जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा अपनी मौसी के घर जाएंगे। इसकी व्यवस्था मंदिर के अंदर ही की गई है। मंदिर की दूसरी मंजिल पर मौसी का घर बनाया गया है।
नामकृष्ण ने कहा इस बार इस्कॉन मंदिर के रथयात्रा का 30 साल पूरा होगा। कोरोना के कारण रथ को सड़क पर नहीं निकाला जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालु मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर पायेंगे। मंदिर के सदस्य मास्क व हैंड ग्लव्स पहन कर पूजा संपन्न करेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय शहर के लोगों को ध्यान में रखकर लिया गया है।