राजगंज,2 फरवरी (नि.सं.)। बीएसएफ की 51 वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से राजगंज के कई प्राथमिक स्कूलों, क्लबों और ग्रामीणों के बीच कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा सामग्रियां वितरित किया गया।
आज सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत जुम्मागच्छ बीओपी में चार प्राथमिक विद्यालयों को सैनिटाइजर स्प्रे, सैनिटाइजर स्टैंड, मास्क समेत खेल सामग्रियां, कई क्लबों को केराम बोर्ड और ग्रामीणों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर, दस्ताने सहित विभिन्न सामग्रियां वितरित किए गए।
इस संबंध में बीएसएफ की 51 वीं बटालियन के कमांडेंट के उमेश ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों और स्कूलों को विभिन्न सामग्रियां दी गई।इस दौरान बीएसएफ अधिकारी बीएल मीना, एसके पाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।