सिलीगुड़ी, 23 मार्च (नि.सं.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने एक जरूरी बैठक की। कोरोना वायरस को शहर में फैलने से रोकने लिये आईएमए द्वारा कई निर्णय लिये गये।
बताया गया है कि मरीज बिना इमरजेंसी के डाॅक्टर के चैंबर न आये। क्योंकि इससे मरीजों से डाॅक्टरों या डाॅक्टरों से मरीजों में कोरोना वायरस फैल सकती ही। अगले दो सप्ताह देशवासियों के लिये बहुत महत्वपूर्ण है, इस लिये इस स्थिति में अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। आईएमए की ओर से आवेदन किया गया है कि कोई अपने जिले से अन्य जिलों में इलाज के लिये न आये और एक मरीज के साथ परिवार के एक ही सदस्य आये। भीड़ को रोकने के लिये यह पहल की गयी है।
वहीं, मंत्री गौतम देव ने कहा कि वे मेडिकल काॅलेज-अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं रोगी कल्याण सतिति के चेयरमैन के साथ बात की है। साथ ही वर्तमान परिस्थितियों को लेकर वे दार्जिलिंग के डीएम, सीएमओएच दार्जिलिंग और मेयर के साथ बात भी करेंगे।