जलपाईगुड़ी,17 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना की तीसरी लहर से पहले जलपाईगुड़ी नगर पालिका ने एक बैठक की है। बताया गया है कि आज जलपाईगुड़ी जिलाशासक के निर्देश पर सदर महकमाशासक, नगर पालिका के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्यों, पुलिस प्रशासन, विभिन्न व्यवसायी संगठनों व टोटो चालक यूनियनों के साथ बैठक एक बैठक की गयी। बैठक के बाद चेयरपर्सन पापिया पाल ने कहा ने कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है।
आज की बैठक कोरोना की तीसरी लहर के बारे में जागरूकता मूलक कदम उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के बारे में बैठक की गयी है। शहर के विभिन्न बाजारों में भीड़ बढ़ रही है।
इलाकों में आम लोग मास्क का उपयोग करे इसलिए व्यवसायी संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वालों दिनों में प्रशासनिक स्तर पर नाका चेकिंग करने की योजना है।