सिलीगुड़ी, 11 अगस्त(नि.सं.)। बंगाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा उचित कदम न उठने के कारण कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुख्यमंत्री के ‘एगिये बांग्ला’ का जो नारा है, वो कोरोना के मामले में सटीक बैठ रहा है।
आज सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह बात कही। इस के साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहती है कि किसी भी कोरोना रोगियों का इलाज नर्सिंग होमों में ना होकर सरकारी अस्पतालों में हो रहा है। लेकिन राज्य के अधिकांश नर्सिंग होम में कोरोना रोगियों का इलाज मोटी रकम के साथ हो रहा है। यदि सच में देखा जाए तो राज्य सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है।
जिसके चलते कोरोना संक्रमितों का मामला लगातार बढ़ रहा है। बंगाल के लोग अब भगवान भरोसे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना की परिस्थिति पर कई बार विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक की गयी है। लेकिन मुख्यमंत्री कोरोना की रोकथाम पर कुछ भी चर्चा नहीं करती है, वो सिर्फ केंद्र से अर्थिक सहयोग करने को लेकर बात करती है।