चीन में अब हंता नाम के एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है। यह वायरस चूहा से फैलता है। हंता वायरस से पीड़ित के दौरान बुखार, सांस लेने में तकलीफ मशल पेन, सिर दर्द, आखों से कम दिखना, पेट की समस्या होने लगती है। इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि काम करने के लिए चीन के शाडोंग प्रांत जा रहे युवक को एक बस में मृत पाया गया।
जांच में मृत व्यक्ति हंता वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। इस खबर के बाद बस में सवार 32 अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। वहीं अब कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद इस नए वायरस के बारे में सुनकर हर कोई दहशत में है।