सिलीगुड़ी,19 जून (नि.सं.)। कोरोना महामारी का खतरा अभी भी देश में बरकरार है। देश के विभिन्न जगहों के लोग अभी भी कोरोना से संग्रमित हो रहे है। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ. संदीप सेनगुप्त ने एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज और मास्क पहनने की सलाह दी।
वहीं, डॉ. संदीप सेनगुप्त ने कहा कि कुछ मामलों में अब भी लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में कई लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचे। कई लोग बूस्टर खुराक लेने से कतराजा रहे हैं। उन्होंने सभी से बूस्टर खुराक समय पर लेने की अपील की।