सिलीगुड़ी, 13 सितंबर (नि.सं.)।कोरोना वायरस महामारी के सख्त प्रावधानों के बीच आज मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट कुछ देर में शुरू होने वाली है। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में निट परीक्षा का आयोजन किया गया है।
सिलीगुड़ी में आज 9 हजार 276 परीक्षार्थी नीट की परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे के बीच परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, कोरोना परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को विभिन्न दस्तावेजों की जांच की जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंग, मेटल डिटेक्टर चेकिंग सहित विभिन्न सरकारी नियमों को मान कर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा रही है।
वहीं, परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा है। नीट की परीक्षा के लिए शहर के विभिन्न जगहों पर आज परीक्षार्थियों की भीड़ देखी जा रही है।