जलपाईगुड़ी, 21 अप्रैल (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के कोविड अस्पताल में एक कोरोना मरीज की मौत को लेकर अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल देखा गया। बताया गया है कि जलपाईगुड़ी के महामाया पाड़ा के निवासी एक व्यक्ति का कोविड रिपोर्ट मंगलवार शाम को पाॅजिटिव आयी थी। रात को ही उन्हें जलपाईगुड़ी के विश्वबांग्ला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आरोप है कि रोगी के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम धीरे-धीरे कम होने लगा, लेकिन उसे ऑक्सीजन नहीं दी गई और कोई भी डॉक्टर उन्हें देखने के लिये नहीं आये। आज सुबह परिवार के सदस्य जब अस्पताल में पहुंची तो देखा कि मरीज अस्पताल के एक कोने में बैठा हुआ है। इसके बाद इसकी जानकारी कार्यरत नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर को दी गयी तो वे मरीज को देखने के लिये आये। बाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।
मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने उत्तेजित होकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। स्थिति को संभालने के लिए इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और परिस्थिति को स्वाभाविक किया।