कोरोना महामारी के बीच वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक दिवस पालित

सिलीगुड़ी, 05 सितंबर (नि.सं.)। आज शिक्षक दिवस है। वहीँ, इस साल कोरोना के चलते समस्त शिक्षण संस्थान बंद है। जिसके कारण इस बार शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस  को कुछ अलग रूप से मनाया है। हर वर्ष विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया जाता था। लेकिन इस बार वर्चुअल कार्यकर्म के माध्यम से इस दिन को मनाया गया है।


 सिलीगुड़ी के विभिन्न निजी संस्थानों में आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया। जहां, ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामाएं दी। जिसके बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया।

सिलीगुड़ी टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान एक छात्रा ने बताया कि हर वर्ष बड़ी धूम-धाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया जाता था। लेकिन, इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। वहीँ दूसरी तरफ शिक्षक देवाशीष साहा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इस बार अलग-अलग एप के माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *