सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। ऑक्सीजन समय पर नहीं मिलने से कई लोगों की मौत भी हो गई।ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना की दूसरी लहर और ऑक्सीजन की कमी ने लोगों को पेड़-पौधों का महत्व भी समझाया है। जिसके बाद लोगों में पौधारोपण को लेकर जागरूकता आई है इस लिये वन विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है।
वन विभाग की ओर से सिलीगुड़ी में ‘ट्री एंबुलेंस’ शुरू की गयी है। ट्री एंबुलेंस के माध्यम से वन महोत्सव के उपलक्ष्य में वनकर्मी लोगों के घरों मेें जाकर पौधे वितरित कर रहे है। वन विभाग की ओर से आज सिलीगुड़ी के महिला महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बैकुंठपुर डिवीजन के वन अधिकारी व वनकर्मी मौजूद थे।
आज महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया। इसके बाद कॉलेज के गेट से एक टैब्लो वाहन में विभिन्न प्रकार के पौधे सजाकर ‘ट्री एंबुलेंस’ निकाली गयी। आज कई लोग कॉलेज के सामने से घर में लगाने के लिये तरह-तरह के पौधे लिये। वन महोत्सव के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर ‘ट्री एंबुलेंस’ पहुंचेगी। बताया गया है कि पौधे प्रेमी ‘ट्री एंबुलेंस’ से निःशुक्ल पौधे ले सकते है।