राजगंज, 19 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना नियमों का पालन करते हुए फूलबाड़ी में बसंती पूजा किया जा रहा है। राजगंज ब्लाॅक अंतर्गत फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के फूलबाड़ी बटतला पूजा कमिटी की पहल पर बसंती पूजा किया जा रहा है।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष रोहित साहा ने कहा कि इस साल की बसंती पूजा का दूसरा साल है। पिछले साल की तरह इस साल भी हम कोविड को ध्यान में रखते हुए सरकारी नियमों को मानकर पूजा कर रहे हैं।
मंदिर को दिन में दो बार पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। अगर कोई मंदिर में मास्क नहीं पहनकर आ रहे है तो उन्हें मास्क दिया जा रहा है। साथ ही लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।