राजगंज, 29 जनवरी (नि.सं.)। सरस्वती पूजा में अब कुछ ही दिन रह गये है। लेकिन हर बार की तुलना में इस साल की तस्वीर थोड़ी अलग है। राजगंज के मूर्तिकारों को आशंका है कि अन्य पूजा की तरह सरस्वती पूजा में भी कोरोना का असर पड़ेगा।
दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा और काली पूजा में मूर्तिकारों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था। लेकिन उनका उम्मीद था कि वे लोग सरस्वती पूजा में मूर्ति बनाकर मुनाफा करेंगे। पूजा में अब कुछ ही दिन बच गये है, लेकिन मूर्तिकारों को अभी तक सरस्वती की मूर्ति बनाने का कोई ऑर्डर नहीं मिला है। इसलिए राजगंज ब्लॉक के मूर्तिकार काफी चिंतित है।
इस संबंध में भानू पाल नामक एक मूर्तिकार ने कहा कि दुर्गा पूजा व काली पूजा में ज्यादा कारोबार नहीं हुआ है। इसलिए सरस्वती पूजा ही एक मात्र उम्मीद थी।लेकिन पिछली बार की तुलना में अब तक ज्यादा ऑर्डर नहीं मिला है। साथ ही मूर्ति बनाने में उपयोग होने वाला सामान काफी महंगा हो गया है।वहीं बाहर से कारीगरों को बुलाकर काम कराना पड़ रहा है। उसकी तुलना में मूर्ति की कीमत ज्यादा नहीं मिल रही है।इसलिए मैं चिंतित हूं।