सिलीगुड़ी, 21 अप्रैल (नि.सं.)। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और अब लोग इससे बचने के लिए हैंड सैनेटाइजर-मास्क का इस्तेमाल करने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभिन्न राज्यों में लाॅकडाउन कर दिया है। वहीं,कोरोना की स्थिति चिंताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने मास्क का उपयोग करने का सुझाव दे रहे है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग मास्क और हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं,लेकिन बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है। इसका फायदा उठाते हुए विभिन्न बाजारों में मास्क-सैनिटाइजर का काला बाजार शुरू हो गया है। इसकी वजह से साधारण मध्यम वर्ग के लोग समस्या में पड़ गये है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।कुछ दिन पहले थोक बाजार में सर्जिकल मास्क की कीमत 1 रुपये थी। उसकी कीमत अब लगभग 3 रुपये हो गये है। खुदरा बाजार में इसके कीमतें और भी अधिक हो गये हैं।
वहीं, सैनिटाइजर की कीमत भी बहुत बढ़ गई है।100 रुपए सैनिटाइजर की एक बोतल अब 200-300 रुपए में बेची जा रही है। आरोप है कि कुछ दुकानों के व्यवसायी मास्क जमाकर कृत्रिम कमी पैदा करके कीमतें बढ़ा रहे हैं।
हालांकि, महाबीरस्थान, हॉकर्स कॉर्नर के कुछव्यवसायियों ने कहा कि दिल्ली में लाॅकडाउन होने के कारण मास्क नहीं आ रहे है। इसलिए वे लेाग जहां से मास्क लाते थे वहां इनकी कीमत बढ़ा दी गई है