सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम कोरोना की तीसरी लहर को रोकने लिये तत्पर है। आज नगर प्रशासक गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि इस बैठक में टीकाकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
इस महीने के अंदर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू कर दिए जाएंगे। वहीं,शहर के संक्रमित इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है। सिलीगुड़ी शहर के बाजारों को सैनिटाइज करने के लिये एक दिन के लिए बंद रखा जायेगा।
इसके अलावा दार्जिलिंग में घूमने जाने वाले प्रत्येक पर्यटक को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी होगी या आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।