सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.)। उत्तर बंगाल में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज जरूरी बैठक की है। आज स्वास्थ्य अधिकारियों उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक बैठक की।
इस दौरान दार्जिलिंग जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी समेत उत्तरबंग ओएसडी (कोविड 19) डाॅक्टर सुशांत राय और उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में दार्जिलिंग जिले में कोरोना से निपटने के तरीके पर विस्तार से चर्चा की है। बैठक के बाद डाॅक्टर सुशांत राय ने एक पत्रकार सम्मेलन भी की।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक कोविड ब्लॉक बनाया गया था। जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां 110 बेड हैं और 90 बेड बढ़ाये जा रहे हैं। हाथीघिसा में एक सेफ हाउस है और इंडोर स्टेडियम में फिर से सेफ हाउस खोला जा रहा है। ज्ञात हो कि बहुत समय पहले इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस खोला गया था, लेकिन कोरोना रोगियों की संख्या में कमी के कारण इसे बाद में बंद कर दिया गया था। वहां सेफ हाउस को फिर से खोलने पर आज चर्चा की गई।
बताया गया है कि अगले कुछ दिनों में यह काम शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर, डाॅक्टर सुशांत राय ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामने बढ़ते जा रहे है। इससे सभी को और ज्यादा जागरूक होना होगा और सर्तक होना होगा। शारीरिक दूरी बनानी होगी। साथ ही मास्क का इस्तेमाल होगा।