अलीपुरद्वार, 8 मई (नि.सं.)। कोरोना काल मेें अलीपुरद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक अनोखी मिसाल कायम की। 13 चयनित कोरोना युद्धा कोलकाता के विभिन्न अस्पतालों और सेफ होमों में कोरोना पीड़ितों की सेवा के लिए अलीपुरद्वार जिले से रवाना हुए।
बताया गया है कि इन 13 कोरोना युद्धाओं को कोरोना के पहले चरण में जिले के विभिन्न ब्लॉकों में सफलतापूर्वक कोरोना से निपटने का अनुभव है। आज शाम केा जिले के प्रशासनिक भवन डुआर्स कन्या से उन्हें लेकर एक बस रवाना हुई।
इस दौरान जिलाशासक सुरेंद्र कुमार मीना, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश चंद्र बेरा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। कोरोना युद्धाओं को उम्मीद है कि वे लोग पहली बार की तरह इस बार भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे।