जलपाईगुड़ी,19 अप्रैल (नि.सं.)। एक बार फिर कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जलपाईगुड़ी की अशोकनगर बसंती पूजा कमिटी ने अनोखी पहल की है। बताया गया है कि इस बार बड़े पैमाने पर पूजा का आयोजन न कर एक कैंसर रोगी को मदद की जायेगी।
कमिटी के सदस्यों ने कहा कि पूजा में बहुत सारे लोग इकट्ठा होते हैं। साथ ही काफी रूपये भी खर्च होता है। इस बार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सादगी पूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन किया गया है। पूजा के लिये इकट्ठा हुए रूपये से एक कैंसर रोगी को मदद की जायेगी।
इस बार उनकी पूजा को 17 साल पूरे हो गए हैं। पूजा कमिटी ने कहा कि भले ही प्रशासन ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूजा करने की अनुमति दी है, लेकिन इस साल पूजा बड़े पैमाने पर नहीं की जाएगी