राजगंज, 7 अगस्त (नि.सं.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के हाट-बाजार सप्ताह में तीन दिन बंद रखने का फैसला किया है। सोमवार, बुधवार और शनिवार को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से उक्त ग्राम पंचायत में कई लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। इस बीच डेल्टा वायरस ने उत्तर बंगाल में दस्तक दे दिया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप राय ने कहा कि कोविड और डेल्टा वायरस के खिलाफ एहतियाती कदम उठाने के लिए पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, पुलिस और व्यवसायियों के साथ एक बैठक की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही बाकी दिन खरीदारों और विक्रेताओं को मास्क पहनना होगा और स्वच्छता नियमों का पालन करना होगा। पहले चरण में यह निर्णय 15 सितंबर तक लागू रहेगा। इसके बाद स्थिति को देखते हुए अगला फैसला लिया जाएगा।
फूलबाड़ी के एक व्यवसायी बिजय साहा ने कहा कि ग्राम पंचायत प्रबंधन ने व्यवसायियों से चर्चा कर सप्ताह में तीन दिन हाट-बाजार बंद रखने का फैसला किया है।