कोरोना से निपटने के लिये पूर देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से 1008 लगों की मौत हो गयी है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 31, 787 हो चुकी है। जबकि 7, 797 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैै।
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के अनुसार राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 22 हो गयी है। जबकि कोरोना संक्रमित संख्या 550 हो गयी है। 24 घंटे में 33 नए मामले सामने आये है। वहीं, 124 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैै।जबकि राज्य में कुल 14, 620 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया है।