सिलीगुड़ी, 22 अप्रैल (नि.सं.)।देश में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए कोविड केयर नेटवर्क और कई स्वयंसेवी संगठनों की ओर से आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन की गई। इस सम्मेलन के माध्यम से कोविड केयर नेटवर्क के सदस्यों ने कोरोना के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। डाॅक्टर संदीप सेनगुप्ता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और तीसरी लहर भी आ सकती है।
स्वास्थ्य विभाग के साथ बात की गयी है उन्होंने बेड की संख्या 96 बढ़ाने का फैसला किया है। निजी अस्पतालों में 25 फीसदी तक बेड बढ़ाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों को ताक पर रखते हुए लोग चुनावी मिटींग और रैलियों में शामिल हुए है ठीक वैसे ही सही रूप से मास्क पहने, साबुन से हाथ धोये या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें व सामाजिक दूरी बनाकर रखे।
उन्होंने आगे कहा कि गुटखा और पान मशाला खाकर सड़कों पर थूकना बंद करना होगा। टेस्टिंग फैसिलिटी की गुणवत्ता को और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही देखा जा रहा है कि कैसे अधिक से अधिक डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाए। ऑक्सीजन संकट हो सकती है इस लिये स्थिति को संभालने की व्यवस्था भी की जा रही है।