सिलीगुड़ी, 28 मई (नि.सं.)। राज्य सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह असफल रही है। आज दिल्ली से सिलीगुड़ी बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचे के बाद दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने राज्य सरकार पर ऐसे ही आरोप लगाये है।
बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोरोना के जंग में असफल रही है। इसी की वजह से पश्चिम बंगाल में कोरोने से लोगों की मौत ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के पहले दिन से ही बंगाल में लॉकडाउन का कोई असर नहीं दिख रहा था। लोगों को बाजार, सड़क आदि जगहों पर खुलेआम घूरते नजर आ रहे थे।
उन्होंने सरकार पर इस स्थिति में काम नहीं राजनीतिक करने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उत्तरबंगाल में विभिन्न जगहों पर भाजपा सांसदों को राजनीति कर घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है, जो कि बहुत ही अपराध है।
वहीं, उन्होंने कहा कि वह दूसरे राज्य के आये है इस लिये कोरोना के गाइडलाइन को पालन करेंगे। वह क्वारेंटाइन में रहेंगे। उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा कि वह सिलीगुड़ी के साथ-साथ दार्जिलिंग में अपने घर पर भी रहेंगे।