सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)। कोरोना से निपटने के लिये राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक की। माटीगाड़ा बीडीओ कार्यालय में आयोजित इस बैठक में दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम, सिलीगुड़ी महकमाशासक सुमंत सहाय, माटीगाड़ा बीडीओ रुनु राय सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दूसरे राज्य में कार्य कर रहे श्रमिकों को बिना स्वास्थ्य जांच के वापस राज्य में भेज रही है।जिसके चलते कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य से आये श्रमिकों के लिये सभी ब्लॉकों मेें क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है।
हालांकि, कहीं भी कोई समस्या नहीं है, माटीगाड़ा ब्लॉक में कुछ समस्या है। उन समस्याओं के बारे में चर्चा कर जल्द से जल्द समस्याओं को समाधान किया जायेगा।