सिलीगुड़ी, 21 मार्च(नि.सं)। कड़ी सुरक्षा के बीच भारत-नेपाल बॉर्डर खुला हुआ है। जहां, चार घंटो के भीतर ही 170 लोगों को नेपाल वापस भेज दिया गया है। नेपाल-भारत सीमांत इलाका पानीटंकी में एसएसबी कैंप में दो स्क्रीनिंग मशीन लगायी गयी है।
नेपाल से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के जरिये जांच करने के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। वहीं, नेपाल प्रवेश करने वाले लोगों के लिए भी यही नियम बनाये गये है।आज एक पत्रकार सम्मलेन के माध्यम से मंत्री गौतम देव ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर में भी माइकिंग की जा रही है। मास्क व ग्लब्स पहन कर ही समस्त कार्य को किया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि जरुरत पड़े तो वे स्वयं ही मेडिकल व अस्पताल का जायजा लेंगे। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री दिन रात कार्य कर रही है, इसलिए खुद भी जागरूक रहना और सबको जागरूक करना हमारी जिम्मेवारी है। विदेश से लौटे लोगों के लिए उन्होंने कहा कि जो भी विदेश से लौटते है उन्हें खुद का स्वास्थ जांच व खुद को कोरांटीन करना चाहिए। एसा नहीं करने पर मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सैनिटाइजर, मास्क व खाद्य सामग्रियों को लेकर लोगों में आतंक देखा जा रहा है। इसे लेकर मंत्री ने लोगों से आतंकित नहीं होने को कहा है। हाल में खाद्या समाग्रियों को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होमों को आइसोलेशन वार्ड तैयार करने बारे में कहा जाएगा।