जलपाईगुड़ी, 20 अप्रैल (नि.सं.)। पूरे देश मेें कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ते ही जा रहे है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जलपाईगुड़ी के जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु ने आज जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिले में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 635 है।
आज की बैठक में कोरोना से निपटने के लिए कई निर्णय लिए गए है। जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु ने कहा कि कल जिला पुलिस प्रशासन के साथ एक और बैठक की जायेगी। बताया गया है कि जिले के कोरोना अस्पताल में 200 और बेडें बढ़ाये जायेगे।
इसके अलावा कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न इलाकों में माइकिंग के जरिये लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही जिले के हर ब्लॉक में सेफ हाउस भी बनाए जाएंगे।