सिलीगुड़ी, 21 अप्रैल (नि.सं.)। सरकार को सिलीगुड़ी शहर के दो निजी अस्पतालों को अपने अधीन में लेकर फिर से कोविड अस्पतालों के रूप में खोलना चाहिए। इन मांगों को लेकर आज पूर्व वामपंथी के जनप्रतिधियों ने नगर निगम के अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कोविड परीक्षण केंद्रों को पुनः सक्रिय करने की भी मांग की। वाम जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से हर दिन कई लोग संक्रमित हो रहे हैं।
साथ ही मौतों की संख्या भी बढ़ी है।सिलीगुड़ी में भी वर्तमान में बहुत से लोग कोरोना पाॅजिटिव हैं। इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हुए है। सरकारी चिकित्सा सेवाओं की कमी के कारण पीड़ित घर पर अपनी जान जोखिम में डाल कर रह रहे है।
वर्तमान में शहर में केवल उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल कोरोना का इलाज किया जा रहा है। इसलिए सरकार को फिर सेे सिलिगुड़ी शहर में 2 निजी अस्पतालों को अपने अधीन में लेकर कोविड अस्पतालों के रूप में खोलना चाहिए।