सिलीगुड़ी, 10 अगस्त (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में एक व्यक्ति पहली बार कोरोना से संक्रमित हुए थे। साथ ही वह ठीक होकर घर भी लौटे थे।लेकिन कुछ ही दिनों में वह फिर से कोरोना से संक्रमित हो गये। लेकिन 7 अगस्त को प्रभात दास गुप्ता नामक उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी है। डॉक्टर भी घटना को लेकर चिंतित हैं।
गत जुलाई महीने में पहले वह कोरोना से संक्रमित होकर कावाखाली के कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद परिवार के सदस्यों का स्वाब टेस्ट किया गया, तो उनकी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी। व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 1 अगस्त को छुट्टी दे दी गयी। 4 अगस्त को प्रभात दास गुप्ता का बेटा ठीक होकर जब घर आया तो देखा कि उसके पिता को अभी भी सांस की तकलीफ हो रही है।
इसके बाद मेडिकल में फिर से व्यक्ति का स्वाब जांच किया गया, इसके बाद रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद 5 अगस्त को कावाखाली के कोविड अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान 7 अगस्त को उनकी मौत हो गई। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डॉक्टर संदीप सेनगुप्ता ने कहा कि मरीजों में कई तरह की समस्याएं होती हैं।हर दिन अब हम इस वायरस के बारे में जान रहे हैं। हर घटना हमें सोचने पर मजबूर कर रही है।
दूसरी ओर, घटना के बाद विधायक अशोक भट्टाचार्य ने कहा मैं घटना की जांच चाहता हूं। मरीज को जल्द क्यू छोड़ दिया गया इसकी जांच की जाये।