सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। शहर के विभिन्न नर्सिंग होम में दिन प्रतिदिन कोरोना के इलाज के लिए अतिरिक्त बिल की शिकायतें आ रही हैं। आज भी यही आरोप हकीमपाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम के खिलाफ उठे है। एक बार में भुगतान नहीं करने पर परिवार को किश्तों में भुगतान करने की प्रस्ताव दिया गया है।
बताया गया है कि सुभाष पल्ली निवासी एक व्यक्ति को इसी माह की 6 तारीख को कोरोना से संक्रमित होने के बाद उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। हालांकि, मरीज की हालत में सुधार नहीं होने के कारण मरीज के परिवार ने उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया। लेकिन उससे पहले नर्सिंग होम प्रबंधन नेआज सुबह उक्त व्यक्ति की मौत की जानकारी दी। साथ ही बिल 8 लाख से ज्यादा बताया गया।
मृतक के परिवार की ओर से बताया गया है कि नर्सिंग होम में 1 लाख 10 हजार रुपये जमा करवाया गया है। इसके अलावा नर्सिंग होम को 2 लाख 3 हजार रुपये मेडिक्लेम में मिल चुके हैं।वे लोग अब इससे ज्यादा रूपये नहीं दे पायेंगे। आरोप है कि नर्सिंग होम द्वारा उन्हें किश्तों में भुगतान करने की सलाह दी गयी।
परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति की पत्नी को भी इसी महीने कोरोना संक्रमित होने के बाद इस नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उनकी भी मौत हो गई थी। उनके इलाज के दौरान भी कई लाख का बिल बनाया गया था। इस बारे में नर्सिंग होम प्रबंधन से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है।