सिलीगुड़ी,17 जून (नि.सं.)। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से कोरोना की दूसरी लहर पर धीरे-धीरे काबू पा लिया गया है, जो एक अच्छा संकेत है। फिर से कोरोना का ग्राफ दोबारा न बढ़े इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर सिलीगुड़ी नगर निगम के 45 और 46 नंबर वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अब इन दो वार्डों के लोगों को अगले 7 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की निर्देशिका को मानकर चलना होगा। ताकि कोरोना फैल न सके। वहीं, इन दोनों वार्डों पर प्रशासन को नजर रखने का निर्देश भी दिया गया। वहीं, जिला प्रशासन के निर्देशिका आने के बाद आज दोनों वार्डों को सैनिटाइजेशन किया गया।
आपको बता दें कि 45 नंबर वार्ड का 8 नंबर गली और 46 नंबर वार्ड के विद्या नगर कॉलोनी कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। इस बार कंटेनमेंट जोन में बांस और रिबन नहीं लगाए जाएंगे। इसके बजाय दोनों वार्डों के कंटेनमेंट जोन पर प्रशासन को खास नजरदारी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।