कोलकाता, 28 मार्च। कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने एक 29 साल की महिला को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। उस पर कथित तौर पर सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर झूठी खबर फैलाने का आरोप है।
महिला ने पोस्ट किया था कि एक डॉक्टर राज्य के सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज करते समय कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। महिला ने बंगाली अखबार के एक फर्जी पेज की तस्वीर भी अपलोड की थी।
मिली जानकारी के अनुसार फर्जी समाचार पोस्ट करने और कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहें फैलाने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 सी और आईपीसी के तहत संबंधित धाराओं में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।