पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं, भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 61 लाख 45 हजार के पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले सामने आए है, जबकि 776 मौतें हुईं है।
देश में अब कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 61,45,292 है। इसमें 9,47,576 एक्टिव मामले हैं, जबकि 51,01,398 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।वहीं,अभी तक 96,318 मौत हो चुकी हैं।