कोरोना से निपटने के लिये पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन लाख पर कर गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार की ताजा आकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में कोरोना 3,54,065 हो गयी है। पिछले 24 घंटो में 10,974 नये मामले सामने आये है। जिनमे 2003 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ अब देश में कोरोना से मरने वालों का संख्या 11,903 हो गयी है। जिनमे कोरोना के एक्टिव 1,55,227 केस है, वहीं, 1,86,935 कोरोना मरीज ठीक हो चुके है।