इस्लामपुर, 16 जनवरी (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस्लामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सहित जिले के कुल 9 जगहों पर टीकाकरण प्रक्रिया चलेगी।
पहला टीकाकरण प्राप्त करने के टीका प्राप्त करने वाले लोगों को बाद दूसरे बार टीकाकरण के लिये मैसेज या फोन पर जानकारी दी जायेगी। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के बाद कोई समस्या पाए जाने पर उपभोक्ता को दूसरा टीका नहीं दिया जाएगा।