सिलीगुड़ी, 7 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस का प्रभाव रंगो के त्योहार पर भी दिख रहा है। लेकिन अब सिलीगुड़ी के बाजारों में हर्बल रंग आ गया है।बाजार में हर्बल रंग आते ही लोगों की भी मांग बढ़ गई है।
हर्बल गुलाल के लिए दुकानों पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है। लोगों को डर है कि बाहर से आने वाले अबीर के व्यवहार से कोरोना वायरस हो सकता है। इसलिए लोग हर्बल गुलाल को पंसद कर रहे।28 फरवरी से सिलीगुड़ी के विभिन्न दुकानों में हर्बल गुलाल की बिक्री शुरू हुई थी। सिलीगुड़ी में कुल 10 क्विंटल हर्बल गुलाल लाया गया थ,.जहां 7 मार्च को ही सिलीगुड़ी की ज्यादातर दुकानों में हर्बल गुलाल खत्म होने वाली है।
रवींद्रनगर के निवासी प्रदीप दास ने कहा कि हर्बल गुलाल में रासायनिक पदार्थ नहीं मिलता है।इसलिए लोगों की पहली पसंद हर्बल गुलाल है।इसके अलावा कोरोना वायरस के डर के कारण हर्बल गुलाल की मांग इस बार काफी ज्यादा बढ़ गई है।